जीवन बीमा अभिकर्ता सम्मेलन हुआ सम्पन्न: अनिल वर्मा

Breaking news News बिहार

मोतीहारी। “महात्मा गांधी प्रेक्षागृह”मोतिहारी मे भारतीय जीवन बीमा निगम के विजेता अभिकर्ताओं का भब्य सम्मेलन का आयोजन हुआ।। मुजफ्फरपुर मंडल के करीब 1600 अभिकर्ता शामिल हुए।। मुख्य अतिथि के रूप में मुजफ्फरपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक श्री दीपक कुमार जी थे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप मे मुजफ्फरपुर मंडल के विपणन प्रबंधक श्री अमर कुमार जी थे।। स्वागत भाषण मोतिहारी के मुख्य प्रबंधक श्री संगम लाल जी ने दिया एवं शानदार मंच संचालन अनिल वर्मा जी ने किया।। मुख्य वक्ता के रूप मे मोटिवेटर एवं ट्रेनर श्री पंजाब सिंह थे। कार्यक्रम की शुरुआत सुपर डांस एकेडमी के बच्चों द्वारा गणेश वन्दना एवं शिव तांडव नृत्य द्वारा किया गया।।। कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अभिकर्ताओं को सम्मानित किया गया। उक्त जानकारी विकास अधिकारी अनिल वर्मा ने दी