मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
बंगलादेश में हिन्दुओं और मठ मंदिरों पर हो रहे हमले के विरोध में दिनांक 5 दिसम्बर गुरुवार को 11 बजे दिन से बंगलादेशी हिन्दू हित संघर्ष समिति के तत्वावधान में नरसिंह बाबा मंदिर के प्रांगण से हिन्दू समाज का विरोध मार्च निकल कर जिलाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन करेगा। इसके पूर्व नरसिंह बाबा मंदिर प्रांगण मे सभा होगी, तत्पश्चात् वहाँ से हिन्दू समाज का विशाल प्रदर्शन जिलाधिकारी के समक्ष जाएगा।
विदित हो कि बंगलादेश में लगातार हिन्दुओं पर हमले हो रहे हैं। हिन्दुओं के माताओं बेटियों के साथ बलात्कार हो रहे हैं,हिन्दू मंदिरों को जलाया जा रहा है,हिन्दू संतों की गिरफ्तारी हो रही है। जिसके कारण हिन्दू समाज में काफी आक्रोश व्याप्त है। समिति सभी हिन्दू संगठनों और आम हिन्दू समाज से अधिक संख्या में नरसिंह बाबा मंदिर पहुंचने का निवेदन किया है। साथ ही कार्यकर्ता युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू कर दिए हैं। उक्त जानकारी अधिवक्ता सह विश्व हिन्दू परिषद् के अशोक कुमार श्रीवास्तव ने दी।