आशुतोष नंदन सिंह मेमोरियलशिवहर जिला क्रिकेट लीग 2024-25 (सिनियर डिवीजन) का तीसरा मैच शुरू.

Breaking news News बिहार



-एक तरफा मुकाबले में भारती क्रिकेट क्लब ने मां भवानी क्रिकेट क्लब को 8 विकेट से हराया

शिवहर / राजन द्विवेदी।

जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित आशुतोष नंदन सिंह मेमोरियल क्रिकेट लीग 2024-25 सिनियर डिविजन के तीसरे मुकाबले में आज टॉस जीतकर मां भवानी क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मां भवानी का यह निर्णय बिल्कुल गलत साबित हुआ और पूरी टीम 22.3 ओवरों में 74 रनों पर ऑल आउट हो गयी। भारती क्रिकेट क्लब के गेंदबाज और आज के मैच के मैन ऑफ द मैच आदित्य राज ने अपने 4 ओवर की गेंदबाजी में 2 ओवर मेडन रखते हुए मात्र 6 रन खर्च कर मां भवानी क्रिकेट क्लब के 4 बल्लेबाजों को आउट किया। भारती क्रिकेट क्लब ने 74 रनों का लक्ष्य आसानी से 2 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। भारती क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज रितिक ने 31 रन बनाए।
आज मैच में अंपायरिंग संजय श्रीवास्तव और शत्रुधन कुमार ने की। ऑनलाइन स्कोरिंग पुष्प शेखर एवं अमन द्वारा किया गया तथा फिल्ड प्रभारी के रुप में मो जहांगीर अशरफ मौजूद रहे। सचिव नवीन कुमार ने बताया कि कल 4 दिसंबर दिन बुधवार को शिवहर जिला क्रिकेट लीग के सिनियर डिवीजन का चौथा मैच द रॉक पैंथर्स और यंग स्टार के बीच सुबह 10 बजे से नवाब हाई स्कूल मैदान में खेला जाएगा।