
*उमेश सहनी राज्य व्यूरो बिहार*
*पूर्व मंत्री अजीत कुमार के पहल पर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने पुरानी मोतिहारी सड़क पर बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने हेतु संबंधित अधिकारियों को पत्र जारी कर निर्देश दिया हैं। विदित हो कि बीते मंगलवार को पूर्व मंत्री के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल डीएम से मुलाकात बैरिया गोलंबर से सदातपुर शनि मंदिर NH-57 को जोड़ने वाली पुरानी मोतिहारी सड़क पर बड़े वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने हेतु बैरियर लगाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा था। पूर्व मंत्री के मांग पर जिलाधिकारी ने त्वरित संज्ञान लेकर इस सड़क पर बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने हेतु बैरियर लगाने का आदेश संबंधित अधिकारी को दिया हैं।