पटना गया रेलवे ट्रैक पर बड़ी रेल दुर्घटना घटते घटते बची।

Breaking news News बिहार


रेलवे ट्रैक पर हाई वोल्टेज बिजली तार पर पेड़ गिरने से लगी आग।रेल सेवा प्रभावित।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद– जिले के पटना गया रेल खंड पर बड़ी रेल दुर्घटना घटने से बच गई। जहां टेहटा तथा जहानाबाद कोर्ट स्टेशन के बीच में नेयामतपूर हाल्ट के पास रेलवे लाईन पर अचानक पेड़ गीर पड़ी और धु धु कर लाईन से पेड़ जल उठा। आग लगने से वहां अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।
गलिमत रहा कि कुछ देर पूर्व गया से पटना जाने वाली पसी॑जर गाड़ी नेयामतपुर हाल्ट से ट्रेन गुजरी थी।
आग लगने की घटना से रेलवे लाईन बाधित होने के फलस्वरूप पटना गया रेलवे ट्रैक पर गाड़ी आवाजाही भी बाधित हो गया।
वही घटना की सूचना पाकर जी आर पी थाना तथा फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंच आग पर काबू पाया। तथा रेलवे के आला अधिकारी भी घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच गए ।
वही मिली जानकारी के अनुसार रेलवे लाईन पर अचानक पेड़ गिरने से आग की लपट देख तथा भय॑कर स्थिति देख ग्रामीण भी भी दहल गया। वही वानावर हाल्ट के पास पसे॑जर गाड़ी को घ॑टो रोक दिया गया।
मौके पर रेलवे के आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच स्थिति को जायजा लिया तथा गाड़ी परिचालन शुरू कराने का प्रयास किया गया। काफी मशक्कत के उपरांत रात्रि में ही गाड़ी परिचालन प्रारंभ होने की बात कही गई है।