डॉ. स्मिता पूर्वे ने परिहार विधानसभा में चलाया जनसंपर्क अभियान, आगामी विधानसभा चुनाव में राजद को समर्थन देने की अपील

Breaking news News बिहार

सीतामढ़ी । राजद नेत्री डॉ. स्मिता पूर्वे लगातार परिहार विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चला रही हैं। इस दौरान वे गांव-गांव जाकर लोगों से संवाद कर रही हैं, उनकी समस्याएँ सुन रही हैं और समाधान का भरोसा दिला रही हैं।

इसी कड़ी में उन्होंने सोनबरसा पंचायत में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया। यहां उन्होंने विशेष रूप से “माई बहिन मान योजना” को लेकर लोगों के बीच जागरूकता फैलाई। डॉ. पूर्वे ने कहा कि यह योजना महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हें आर्थिक व सामाजिक रूप से मजबूती देने का माध्यम है।

जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और रोजगार से जुड़ी समस्याएँ भी उनके सामने रखीं। उन्होंने आश्वासन दिया कि इन मुद्दों को प्राथमिकता के साथ उठाया जाएगा और विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर संघर्ष जारी रहेगा।

उन्होंने लोगों से अपील कि वह आगामी विधानसभा चुनाव में राजद महागठबंधन को समर्थन देकर सरकार बनायें। तेजस्वी यादव ही बिहार का विकास करा सकते है।