
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -जिला स्तरीय मशाल 2024 खेल प्रतियोगिताओं का आज शुभारंभ जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे ने जहानाबाद के ऐतिहासिक गांधी मैदान में खेल प्रतियोगिताओं का उद्घाटन मशाल झंडा उत्थान एवं आकाश में रंग-बिरंगे गुब्बारों का गुच्छा छोड़कर प्रारंभ किया । सातों प्रखंडों से शामिल हो रहे खिलाड़ियों एवं तकनीकी विशेषज्ञ शिक्षकों ने मार्च पास्ट कर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी को सलामी दी गई।

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी के द्वारा खिलाड़ियों एवं तकनीकी विशेषज्ञ शिक्षको को संबोधित करते हुए विभिन्न चरणों यथा विद्यालय स्तर ,संकुल स्तर एवं प्रखंड स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर आज जिलास्तर के गेम्स/प्रतिस्पर्धा में शामिल होने पर खिलाड़ियों को बधाई दी एवं खिलाड़ियों के जिजीविषा तथा प्रतिस्पर्धी मूल्य को सराहा ।
प्रतिभा खोज के इस अति महत्वपूर्ण आयोजन में तकनीकी शारीरिक शिक्षकों के योगदान को भी जिला पदाधिकारी ने सराहा। साथ ही आज और आगामी दो दिवसों अर्थात 21 अगस्त तक चलने वाले प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों को पूरी क्षमता के साथ प्रतिस्पर्धा करने का आह्वान किया ।

उन्होंने बताई कि जिला स्तरीय मंच पर सफलता पाने वाले खिलाड़ी राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले मशाल 2024 प्रतियोगिता में जिला का नाम रौशन करें। बच्चों को इस स्तर तक पहुंचने पर बधाई के साथ जिला पदाधिकारी के द्वारा उन्हें आगामी प्रतियोगिताओं के लिए जीत के शुभकामनाएं भी दी । जिला पदाधिकारी ने भरोसा जताया गया कि प्रतिभा खोज के माध्यम से किया जा रहे प्रयासों से हमारे बच्चे राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय एवं ओलंपिक खेल प्रतियोगिताओं में भी जिला एवं राज्य को अग्रिम पंक्ति में लाने में अवश्य सक्षम होंगे।

इस अवसर पर युवा खिलाड़ियों को नशा मुक्ति का मंत्र भी दिया ।जिला पदाधिकारी ने सभी को नशा मुक्त भारत अभियान से जुड़कर नशा मुक्ति के तरफ कदम बढ़ाने हेतु शपथ दिलाई ।
आज विभिन्न प्रखंडों से 210 खिलाड़ियों ने प्रतिस्पर्धा में भाग लिया।
आज के उद्घाटन सत्र में अपर समाहर्ता अनिल कुमार सिंहा, अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन सिंहा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मनीष चंद्र चौधरी,जिला शिक्षा पदाधिकारी,सरस्वती कुमारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ,शिल्पी आनंद वरीय उप समाहर्ता, होमा इरफान एवं नेहा कुमारी तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। जिला खेल पदाधिकारी पूनम कुमारी के द्वारा पूरे कार्यक्रम का संयोजन किया गया।