मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किये गए केंद्रीय बजट 2025 में 12 लाख रुपये तक की आय पर टैक्स में छूट का एलान किया गया है। इस पर पूर्वी चंपारण जिले के कांग्रेस जिला अध्यक्ष इं. शशि भूषण राय उर्फ गप्पू राय ने सरकार पर गंभीर सवाल उठाए हैं।
उन्होंने कहा कि बिहार को इस बजट में कोई खास लाभ नहीं मिला है और राज्य के गरीबों के लिए इस बजट में कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। राय ने कहा, “टैक्स पेयर कौन हैं? मजदूर, गरीब और झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोग। देश की 90% आबादी गरीब है। उन्हें इस टैक्स छूट से कोई लाभ नहीं मिलने वाला है।”
इसके अलावा, उन्होंने बजट में बिहार में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार के लिए कोई ठोस प्रावधान नहीं होने पर भी निराशा जताई। “बिहार में कोई नया विश्वविद्यालय या अस्पताल बनाने के लिए बजट में कोई स्थान नहीं दिया गया है। यह बजट बिहार के विकास के लिए अपर्याप्त है,” राय ने कहा।
उन्होंने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के उस विचार को भी याद किया जिसमें उन्होंने कहा था कि देश को एक सूत्र में लाने के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य को समान महत्व दिया जाना चाहिए और इन दोनों क्षेत्रों की जिम्मेदारी सरकार को लेनी चाहिए।