
सीतामढ़ी । शहर स्थित श्री राधा कृष्ण गोयनका महाविद्यालय में मंगलवार को प्राचार्य प्रो. (डॉ. ) ओम प्रकाश राय की अध्यक्षता में स्नातक, तृतीय खंड की परीक्षा को लेकर एक आपातकालीन बैठक आहूत की गई, जिसमें महाविद्यालय के शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मी सम्मिलित हुए। बैठक में प्राचार्य ने निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी किसी भी तरह के वाहन के साथ महाविद्यालय परिसर में प्रवेश नहीं करेंगे। परीक्षार्थी अपने प्रवेश-पत्र और कलम के अतिरिक्त कुछ भी साथ नहीं लाएंगे। मोबाईल अथवा चीट- पुर्जे के साथ प्रवेश सर्वथा वर्जित होगा। परीक्षा पूर्णत: कदाचार मुक्त हो इस हेतु परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में प्रवेश करने से पूर्व तीन स्थानों पर जांच की जाएगी। परीक्षा भवन में परीक्षार्थी अपने निर्धारित सीट पर ही बैठेंगे। साथ ही परीक्षा के दौरान धारा- 144 का पालन करते हुए खेल मैदान में सुबह आठ बजे से संध्या पांच बजे तक प्रवेश वर्जित रहेगा। परीक्षा के बेहतर संचालन के लिए महाविद्यालय द्वारा जिला प्रशासन को पत्र भेजकर समुचित सहयोग की मांग की गई है।
प्राचार्य ने बताया कि परीक्षा के दौरान परीक्षा-विभाग से संबंधित अधिकारी और कर्मचारी, परीक्षा आरंभ होने से दो घंटे पूर्व तथा वीक्षक एक घंटे पूर्व उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान साफ-सफाई, बिजली और पानी का समुचित प्रबंध रहेगा।
बैठक में महाविद्यालय के बर्सर मो. सनाउल्लाह, परीक्षा-नियंत्रक डाॅ.उमेश कुमार शर्मा, डाॅ. रमण कुमार ठाकुर, डाॅ. मुकेश कुमार, महाविद्यालय के शिक्षक डाॅ. गुलाब सिंह, डॉ. अमृतलाल, डाॅ. वेद प्रकाश दुबे, डॉ. राकेश कुमार, डाॅ. बबीता कुमारी समेत अन्य सम्मिलित हुए।