
मोतिहारी, राजन द्विवेदी ।
जिले के भारत-नेपाल सीमा से सटे हरैया थाना क्षेत्र की कुख्यात इनामी स्मैक तस्कर सईदा खातून को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह पुलिस को लगातार चकमा दे रही थी, जो वर्ष 2024 से फरार चल रही थी । उसके उपर 15 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था।सईदा की गिरफ्तारी को पुलिस ने बड़ी सफलता बताया है। हरैया थाना क्षेत्र के बड़ा परेऊवा वार्ड संख्या 1 की रहने वाली सईदा खातून नईम मियां की पत्नी है। पुलिस के मुताबिक, वह अपने पति के साथ मिलकर सीमावर्ती क्षेत्रों में स्मैक तस्करी का बड़ा नेटवर्क चला रही थी। महिला तस्कर होने के बावजूद उसका नेटवर्क सक्रिय और संगठित था।
हरैया थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान ने बताया कि सईदा पर मादक पदार्थ तस्करी के कई मामले दर्ज हैं। लंबे समय से पुलिस को चकमा देती आ रही सईदा को एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष मादक विरोधी अभियान के तहत दबोचा गया। गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस ने रक्सौल में जाल बिछाकर और गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों का मानना है कि उसकी गिरफ्तारी से सीमा क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार पर करारा प्रहार होगा।
जानकारी के अनुसार सीमावर्ती इलाकों में मादक पदार्थ विरोधी अभियान के तहत अब तक 200 से अधिक तस्कर गिरफ्तार किए जा चुके हैं। कई तस्कर पुलिस दबाव में क्षेत्र छोड़कर फरार हैं।