*कड़ी मस्क़त के बाद मिला बच्चे का मृत बॉडी**रक्षाबंधन के पर्व मनाने आए थे सभी परिवार घर*

Breaking news News बिहार

*कड़ी मस्क़त के बाद मिला बच्चे का मृत बॉडी*
*रक्षाबंधन के पर्व मनाने आए थे सभी परिवार घर*
अरवल:  करपी थाना क्षेत्र के बंदोपुर  के निकट स्थित नाला से तीनों बच्चों का शव निकाले जाने के बाद उसे तेरा स्थित घर ले जाया गया । शव के मकान के निकट पहुंचते ही मृतक बच्चे की मां एवं परिवार के अन्य लोगों के चित्कार से गांव का माहौल गमगीन हो गया। बेबस मां शव देखते ही बच्चों पर गिर पड़ी। बच्चों से अलग करने में लोगों को कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा। पीड़ा से बिलखती मां एवं घर की अन्य महिलाओं को संभालने में परिवार के कई पुरुष सदस्य लगे हुए थे। परिवार की सभी महिलाएं दहाड़ मार कर रो रही थी। उपस्थित सभी लोगों के आंखों से आंसुओं की अविरल धारा बह रही थी ।

रक्षाबंधन की खुशियां मनाने के बाद मां-बाप अपने तीनों बच्चों को लेकर लौटते समय यह नहीं सोचा था कि बच्चों के साथ यह उनकी आखिरी सफर है। पिता ने रोते-रोते बताया कि पचकेश्वर गांव से ऑटो मंगा कर हम लोग जहानाबाद जा रहे थे। लेकिन चालक ने गाड़ी की चाभी दूसरे चालक को दे दी जो पूरी तरह गाड़ी चलाने में सक्षम नहीं था। जब उसने गाड़ी स्टार्ट की तभी से हम लोगों में डर पैदा हो गया था।लेकिन जब तक हमलोग ड्राइवर को सावधान करते तब तक यह घटना घट चुकी थी। इन्होंने सड़क निर्माण विभाग के अधिकारियों को भी कोषा जिन्होंने नाले पर पूरी लंबाई का रेलिंग नहीं बनाया था । गहरे पानी में डूबने के बाद तीनों बच्चों का खोजने के लिए कड़ी मस्ताकत जिला प्रशासन एवं एसडीआरएफ के टीम को करनी पड़ी ग्रामीणों ने लगातार अपने स्तर से खोजबीन करने के बाद एक बच्ची को खोज डाला वह भी घटनास्थल से एक किलोमीटर दूरी पर इसी में ग्रामीणों ने अनुमान लगाते  आगे खोजते बढ़ते रहे तो नेवना गाँव के सामने आहार में दूसरा बच्चे का शौव मिला इसी क्रम में दो बच्चा का सौव मिलने के बाद तीसरा बच्चा का सौव घटनास्थल के कुछ दूरी तक भी लोग ढूंढ लिया लेकिन नहीं मिल रहा था इसी क्रम में ढूंढते ढूंढते लोग परेशान थे l

पटना जिले पर स्थित इमामगंज NH 110 मुंगीला इमामगंज के बीच नाल में  के एक धान के खेत में की एक घास काटने वाली महिला ने मृत बॉडी को देखकर लोगों को बताया तब स्थानीय इमामगंज पुलिस ने सौव को अपने कब्जे में लेकर करती पुलिस को सूचना दिया तो करपी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्चा को सौव को तेरा गाँव  माता-पिता एवं परिजन लोग रो रहे थे परिजन को रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है l