जहानाबाद -रतनी से धीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।
रतनी – बीते म॑गलवार को शाम करीब साढ़े छः बजे शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर के पूरब बलदैया नदी पर बालू खनन को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैलाने वालों में एक युवक को पिस्टल सहित गिरफ्तार कर लिया गया, तथा प्राथमिकी दर्ज कर जहानाबाद न्यायालय भेज दिया गया है।
प्रभारी थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि बीते शाम गोपालपुर के पास बलदैया नदी से बालू उठाव को लेकर अपराधियों द्वारा फायरिंग कर दहशत फैलाया गया था।
इस सम्बंध में बालू घाट ब्लौक स॑खया -15 पर बर्चस्व को लेकर हुई फायरिंग करने एवं र॑गदारी मांग के सम्बंध में लिखित आवेदन बालू घाट के स्टाफ निर॑जन कुमार के द्वारा दिया गया। उन्होंने अपने लिखित आवेदन में उल्लेख किया है कि बीते मंगलवार की शाम करीब साढ़े छः बजे दीपक कुमार, पप्पू कुमार,आकाश कुमार तथा अनील कुमार ने बालु उठाव को रोकने का प्रयास करने लगा। तथा घाट पर फायरिंग कर दहशत फैलाने के साथ साथ चार लाख रुपए र॑गदारी मांग किया।इसी बीच भगदड़ के क्रम में दीपक कुमार को पिस्टल सहित धर दबोचा लिया गया। तथा एक मोटरसाइकिल भी जप्त किया गया है।
वही प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि निर॑जन कुमार के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार दीपक कुमार को जहानाबाद न्यायालय भेज दिया गया। वही उन्होंने बताया कि अन्य अभियूक्तो की गिरफ्तारी हेतु सम्भावित ठिकानों पर छापामारी अभियान चलाया जा रहा है।