ड्रोन के माध्यम से कोलवा जंगल में उत्पाद बलों ने तीन शराब भट्ठियों को किया ध्वस्त

Breaking news News बिहार



9000 लीटर जावा महुआ शराब को किया विनष्ट,312 लीटर महुआ शराब जब्त


शराब परिवहन में जुटे दो लोग गिरफ्तार,तीन बाइक व शराब जब्त


रजौली

थाना क्षेत्र के फरका बुजुर्ग पंचायत के कोलवा जंगल में बुधवार की सुबह उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र के नेतृत्व में ड्रोन की मदद से संचालित तीन शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया।इस दौरान 9000 लीटर तैयार जावा महुआ शराब को विनष्ट किया गया एवं 312 लीटर देशी महुआ शराब को जब्त किया गया।इस मौके पर उत्पाद इंस्पेक्टर देशमणि कुमार, एसआई न्यूटन कुमार,एएसआई सुबोध कुमार एवं सुष्मिता कुमारी मौजूद रही।उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि बिहार में शराबबंदी को सफल बनाए जाने को लेकर जांच चौकियों पर उत्पाद बलों के द्वारा चलाए जा रहे सघन वाहन जांच के अलावे आसपास के क्षेत्रों में शराब निर्माण,परिवहन,भंडारण,बिक्री एवं सेवन के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है।इसी बीच गुप्त सूचना के आलोक में बुधवार की सुबह 6:30 बजे से लेकर 11:30 बजे दिन तक ड्रोन की सहायता कोलवा जंगल में उत्पाद बलों के सहयोग से छापेमारी की गई।लगातार चले पांच घंटों की छापेमारी के दौरान तीन अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया।साथ ही 9000 लीटर तैयार जावा महुआ शराब को जमींदोज कर विनष्ट किया गया एवं 312 लीटर देशी महुआ शराब को जब्त किया गया।उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि इस दौरान किसी शराब तस्कर की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है,किंतु अवैध शराब भट्ठियों के संचालक की पहचान कर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।वहीं दूसरी ओर इस अभियान में दो लोगों को शराब परिवहन करते हुए बाइक और शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि उक्त दोनों गिरफ्तार लोग आसपास के शराब भट्ठियों से शराब लेकर पहुंचाने जा रहे थे।वहीं शराब भट्ठी के पास जाने के क्रम में एक और शराब परिवहनकर्ता अपना बाइक छोड़कर जॉबकला गांव के समीप भाग गया।हालांकि उत्पाद बलों ने बाइक को जब्त कर लिया है।उत्पाद विभाग द्वारा घने और दुर्गम जंगली क्षेत्रों में ड्रोन के माध्यम से की गई कार्रवाई के बाद शराब माफियाओं में खौफ का माहौल है।