
अररिया |
अररिया जिला परिषद सभागार में बिहार राज्य उद्यमी एवं व्यवसायी आयोग के माननीय सदस्य आलोक कुमार भगत ने जिला उद्योग कार्यालय की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक का मुख्य उद्देश्य था – जिले में चल रही केंद्र और राज्य सरकार की प्रमुख उद्योग प्रोत्साहन योजनाओं की प्रगति की बारीकी से समीक्षा।
बैठक में जिला उद्योग महाप्रबंधक कृष्ण कुमार भारती ने योजनाओं की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया। जिन योजनाओं की समीक्षा हुई, वे थीं:
🔹 बिहार उद्यमी योजना
🔹 बिहार लघु उद्यमी योजना
🔹 प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम
🔹 प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना
“हर युवा बने उद्यमी, हर योजना पहुंचे ज़मीन पर” – आलोक कुमार भगत
श्री भगत ने अधिकारियों से स्पष्ट कहा कि:
“सरकार की मंशा है कि हर इच्छुक युवक को रोजगार व उद्यमिता में अवसर मिले। योजनाएं सिर्फ कागज़ों पर नहीं, बल्कि कार्यान्वयन के हर स्तर पर पारदर्शी और सरल हों।”
उन्होंने तकनीकी अड़चनों, बैंक सहयोग और फॉलोअप प्रक्रिया को और अधिक ईज़ी, एफिशिएंट और टाइमबाउंड बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया।
भागीदारी में दिखा उत्साह
बैठक में जिला भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र यादव (जिला महामंत्री), प्रदीप भगत, राजू जैन, नीरज गुप्ता, बलराम यादव, राजा कुमार सहित कई प्रमुख जनप्रतिनिधि, व्यापारी, उद्यमी एवं सामाजिक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक से निकले प्रमुख निर्देश और सुझाव:
- योजना आवेदन प्रक्रिया को डिजिटल और पारदर्शी किया जाए
- सभी आवेदनों की ऑनलाइन ट्रैकिंग सुविधा जल्द शुरू हो
- बैंकों को समयबद्ध वित्तीय स्वीकृति हेतु निर्देशित किया जाए
- स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षण और मार्गदर्शन शिविरों से जोड़ा जाय।
आगे की कार्ययोजना:
प्रत्येक योजना की तिथि-वार प्रगति रिपोर्ट जिला से राज्य को भेजी जाएगी
जन-जागरूकता अभियान के तहत सभी पंचायतों में शिविरों का आयोजन
शिकायत निवारण के लिए “उद्यमी हेल्पलाइन डेस्क” की स्थापना प्रस्तावित