जिलाधिकारी ने किया चोरडीहा में आयोजित अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान का औचक निरीक्षण

Breaking news News बिहार


22 काउंटरों पर आए 181 आवेदनों में 98 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन


रजौली

प्रखंड क्षेत्र के हरदिया पंचायत स्थित फुलवरिया डैम के पास स्थित चोरडीहा गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बुधवार को आयोजित अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान का आयोजन किया गया।इस दौरान जिलाधिकारी नवादा रवि प्रकाश ने विशेष अभियान को लेकर महादलित टोला में आयोजित विशेष विकास शिविर का औचक निरीक्षण किया।मौके पर एसडीओ स्वतंत्र कुमार सुमन,डीएफओ श्रेष्ठ कृष्ण,बीडीओ संजीव झा,सीओ मो. गुफरान मजहरी,ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार,बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार,रेंजर मनोज कुमार,मुखिया पिंटू साव समेत प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारीगण मौजूद रहे।विकास शिविर में कुल 22 काउंटर बनाए गए थे।इन काउंटरों पर कुल 181 आवेदन ग्रामीणों द्वारा दिए गए,जिसमें 98 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया।वहीं औचक निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया और शिविर में पहुंचे आवेदकों की समस्याएं सुनीं।उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी प्राप्त आवेदनों का शीघ्र एवं प्रभावी निष्पादन सुनिश्चित किया जाए।निरीक्षण के क्रम में ग्रामीणों ने बिजली,पेयजल,सड़क और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी से अवगत कराया।ग्रामीणों ने बताया कि बिजली नहीं रहने के कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है और पेयजल हेतु दूर-दराज तक जाना पड़ता है।इस पर जिलाधिकारी ने पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया कि कुएं में सोलर सिस्टम लगाकर तथा पाइपलाइन बिछाकर पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।वहीं बिजली समस्या पर बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि हरदिया डैम तक विद्युत पोल लगाए जा चुके हैं,किंतु वन विभाग से एनओसी प्राप्त न होने के कारण चोरडीहा तक की 17 किलोमीटर लाइन नहीं बिछाई जा सकी है।ग्रामीणों द्वारा चोरडीहा से नावाडीह कोसदरिया तक लगभग 4.775 किमी सड़क निर्माण की मांग की गई,जिसका कार्य एनओसी के अभाव में लंबित है।जिलाधिकारी ने विद्युत एवं ग्रामीण कार्य विभाग को पारिवेश पोर्टल पर अविलंब प्रविष्टि करने तथा वन प्रमंडल पदाधिकारी को उस पर शीघ्र नियमानुसार स्वीकृति प्रदान करने का निर्देश दिया।चोरडीहा गांव में आयोजित शिविर में जिला एवं प्रखंड स्तरीय सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे और उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा कर समेकित कार्य योजना तैयार की है।उन्होंने आश्वस्त किया कि वन विभाग से अनुमति प्राप्त कर सभी आवश्यक विकास कार्य शीघ्र पूर्ण किए जाएंगे।निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने चोरडीहा गांव के आंगनबाड़ी केंद्र का भी दौरा किया,जहां बच्चे उपस्थित पाए गए और सेविका द्वारा आहार वितरण किया जा रहा था।जिलाधिकारी के आगमन के बाद ग्रामीणों में अपने गांवों के विकास का रास्ता साफ होते हुए दिख रहा है।