चंपारण की खबर::तीन वर्षों तक महिलाएं रहेंगी गर्भ से सुरक्षित : सिविल सर्जन

Breaking news News बिहार


सदर अस्पताल में नये गर्भनिरोधक साधन “सबडर्मल इम्प्लांट” का हुआ शुभारंभ


मोतिहारी / राजन द्विवेदी।


सिविल सर्जन डॉ. रविभूषण श्रीवास्तव के द्वारा परिवार नियोजन के अस्थायी साधन”सबडर्मल इम्प्लांट” का शुभारंभ किया गया।मौके पर सीएस ने कहा कि ये साधन के अपनाने से तीन वर्षों तक गर्भधान की प्रक्रिया को रोका जा सकता है एवं इसको अपनाने से दो बच्चों के बीच अंतराल लाया जा सकता है जिससे जनसंख्या नियंत्रण हो सकता है। मौके पर उपाधीक्षक डॉ जी डी तिवारी सदर अस्पताल मोतीहारी के द्वारा बताया गया की डॉ. सुरुचि स्मृति के द्वारा अभी जिले के सदर अस्पताल में नई व्यवस्था शुरू की गई है ,आगे अनुमंडलीय अस्पताल उसके बाद पीएचसी में यह व्यवस्था लागू होगी।डीसीएम नंदन झा ने बताया की परिवार नियोजन पर जन समुदाय में जागरूकता फैलाना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा की बिना जागरूकता के जनसंख्या पर रोक संभव नहीं है।लोगों कों समझना होगा की विवाह के बाद  “बच्चे दो ही अच्छे है।उन्होंने बताया की जगह- जगह कैंप लगाकर परिवार नियोजन के अस्थायी संसाधन कंडोम, माला, छाया, अंतरा, गर्भनिरोधक दवाएं वितरित की जा रहीं है।


31 जुलाई तक परिवार नियोजन मेला का होगा आयोजन


डीसीएम नंदन झा ने बताया की जिला अंतर्गत सभी स्वास्थ्य संस्थानों में 31जुलाई तक परिवार नियोजन मेला का आयोजन किया जा रहा है।उन्होंने कहा की परिवार नियोजन के प्रति योग्य दंपतियों को जागरूक करना, परामर्श उपलब्ध करना बढ़़ती जनसंख्या पर रोक के लिए बेहद जरूरी है। अनचाहे गर्भ को रोकना चाहिए। युवक युवतियों का सही समय पर विवाह होना चाहिए एवं दो बच्चों के बीच तीन साल का अंतर होना जरूरी है। सभी स्वास्थ्य केंद्र पर परिवार नियोजन सेवाओं के तहत् प्रदान की जाने वाली सेवा यथा- कॉपर-टी, गर्भनिरोधक सूई,  एमपीए बंध्याकरण एवं नसबंदी की सेवा निःशुल्क उपलब्ध है।
मौके पर सीएस डॉ रविभूषण श्रीवास्तव, एसीएमओ डॉ जीडी तिवारी, डीसीएम नंदन झा, डॉ सुरुचि, डॉ अमृतांशु, हेल्थ मैनेजर कौशल दुबे, पीसाई इंडिया के जिला प्रतिनिधि अमित कुमार, सी3 आदित्य राज, सिफार सिद्धान्त कुमार एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।