
शहरी क्षेत्रों में विकास के नाम पर मची है लूट, नारकीय जीवन जीने को लोग हो रहे विवस।
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -जिले के नगर पालिका क्षेत्र के मलहचक मोड़ के श्याम नगर मोहल्ले में जाने वाली मार्ग की स्थिति बद से बद्तर है।नाली का नियमित सफाई न होने के फलस्वरूप, नाली का गंदा पानी सड़कों पर फैलने से बिमारी होने की सम्भावना के साथ साथ दुर्गंध आ रहा है। लेकिन नगर परिषद के कर्मी हालात को देखकर भी मौन है, जिससे आम लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।
हालांकि मुख्यमंत्री के सम्भावित आगमन को लेकर मोहल्ले के लोगों द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है
शहरी क्षेत्र के श्याम नगर, कर्पूरी नगर, एवं बाबा नगरी जैसे घनी आबादी वाले मोहल्ले में नाली जाम रहने की स्थिति में सड़कों पर पानी ही पानी दिख रहा है। वही साफ सफाई नाली को नहीं होने के कारण गंदा पानी सड़कों फैल रहा है, जिससे आने जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि हमलोगों द्वारा अनेकों बार नगरपालिका में शिकायत दर्ज करा चुके हैं, फिर भी कोई सुनने को तैयार नहीं है।
वही स्थानीय लोगों का कहना है कि शहरी क्षेत्र की साफ सफाई पर प्रती माह 60 लाख रुपए की खर्च दिखाई जा रही है, परंतु धरातल पर शुन्य दिख रहा है, केवल कागजों पर ही खर्च का ब्योरा दिखा कर नगरपालिका द्वारा लूट किया जा रहा है।
