
शिवहर . कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नूरी बेगम के अध्यक्षता में शिवहर मिडिल स्कूल के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष नूरी बेगम ने बताया है कि पैंसठ लाख वोटरों का नाम बिहार से काटा गया है, जिसके खिलाफ राहुल गांधी जी वोट अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं। इस यात्रा में लोगों की भीड़ ,हुज़ूम और प्यार देखकर भाजपा सरकार बौखला गई है और दंगा कराने की कोशिश कर रही है और झूठी अफवाहें फैला रही जिससे यात्रा को रोका जाए, लेकिन डबल इंजन के सरकार के सरगना लोगो को ये नहीं पता की हमारे नेता राहुल गांधी है सावरकर नहीं जो डर जाए ।
उन्होंने बताया है कि कल जब बिहार प्रदेश कांग्रेस के कार्यालय सदाकत आश्रम पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने हमला कर लोगों को मारा और कार्यालय को नुकसान पहुंचाया। यह गुंडाराज है, जो डबल इंजन की सरकार में होता है। कभी बच्चों को मारा जाता है, कभी जो आवाज उठाता है उसे दबाया जाता है, महंगाई पे लगाम नहीं,रोज़गार नहीं सिर्फ़ फेलियर ही फेलियर है ।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद असद ने कहा है कि सरकार की और यह गुंडाराज नहीं तो क्या है? इसका जवाब देश मांगती है मोदी जी से।
विधानसभा चुनाव नजदीक हैं,और राहुल जी का भीड़ देख के भाजपा और डबल इंजन के नेताओ को पता चल गया गई को सरकार अब जानने वाली है उनकी ।
इस पुतला दहन की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष नूरी बेगम , पूर्व जिला अध्यक्ष मो असद ,जिला उपाध्यक्ष बसिस्ट रावत ,कोषा अध्यक्ष सद्दाम हुसैन , मूनचुन यादव, राकेश सिंह, मोहम्मद नसीम, मोहम्मद मुर्तुजा, मोहम्मद नियाज ,मोहम्मद मुलाजिम , नसीम अख्तर , राकेश झा एवं कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे ।