रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
मंगलवार को गोचर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना एवं बाला जी चैरिटेबल ब्लड केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय उप प्राचार्य डॉ जे. पी. सिंह एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के अधिकारियों द्वारा किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ कार्यक्रम अधिकारी डॉ ज्ञान सिंह, डॉ राज किशोर, डॉ सुरेंद्र सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया। इसके बाद महाविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र छात्राओं ने शिविर में उत्साह पूर्वक रक्तदान किया। इस दौरान शिविर में कुल 20 लोगों के द्वारा 20 यूनिट रक्त ब्लड बैंक को दान किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ ज्ञान सिंह ने कहा कि मानव जीवन को बचाने के लिए रक्तदान करना महादान है। उन्होंने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई दूसरा पुण्य कार्य नहीं है इससे ईश्वर भी प्रसन्न होते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में समाज के युवा वर्ग को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए।