रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
कस्बे के पीठ बाजार में सोमवार की रात को श्री गंगाराम रामलीला कमेटी के तत्वाधान में सिंधियों वाले घेर में आयोजित रामलीला मैदान में राम जन्म की लीला का उदघाटन दीपक विश्वकर्मा ने फीता काटकर किया। तदोपरांत कलाकारों ने श्रवण कुमार द्वारा अपने माता पिता को तीर्थाटन के दौरान पानी लाते समय राजा दशरथ के तीर से मृत्यु को प्राप्त हो जाना व पुत्र की मृत्यु पर माता पिता द्वारा दशरथ को श्राप देकर मर जाना। राजा दशरथ के दरबार में ऋषि श्रंगी का आगमन दशरथ द्वारा पुत्र प्राप्ति के लिए यज्ञ करना तदोपरांत केकयी, कौशल्या सुमित्रा ने राम लक्ष्मण भरत, शत्रुघन को जन्म दिया। श्रवण कुमार और श्री राम जन्म की लीला का शानदार मंचन प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान रामलीला के निर्देशक ईसम सिंह सैनी, प्रीतम सिंह सैनी, प्रधान संजय गुप्ता, महामंत्री अनिल जैन, कोषाध्यक्ष चौधरी बृजपाल पंवार,डॉ रामनिवास सैनी, अशोक जैन, मास्टर कन्नू, मोनुपाल, दिनेश शर्मा, प्रदीप कश्यप, अजय पंवार, नमन जैन,सन्नी सैनी आदि का सहयोग रहा।