मारपीट के फरार चल रहा स्वास्थ्य कर्मी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Breaking news News बिहार


फरार चल रहा स्वास्थ्य कर्मी पी एच सी में कर रहा था ह॑गामा।

जहानाबाद -रतनी से धीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।

रतनी –शकूराबाद थाना की पुलिस ने एक इलाज कराने आए मरीज के साथ मारपीट करने तथा पी एच सी शकूराबाद में ह॑गामा करने के स्वास्थ्य कर्मी आरोपी को थाना अध्यक्ष ने गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार शकूराबाद पी एच सी से स्था॑त्रित स्वास्थ्य कर्मी अ॑जनी शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
थाना अध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मी अ॑जनी शर्मा पूर्व में शकूराबाद पी एच सी से स्था॑त्रित होकर जहानाबाद सदर अस्पताल में कार्यरत हैं। फिर भी शकूराबाद पी एच सी में आकर स्वास्थ्य कर्मी से हमेशा मरीजों एवं स्वास्थ्य कर्मी को हमेशा डराने धमकाने का काम किया करता था। चुकी अ॑जनी शर्मा का घर नजदीक रहने के फलस्वरूप कोई कुछ बोलने से डरा हुआ रहता था।इसी कड़ी में एक प्राइवेट स्कूल के शिक्षक अपने बच्चा को इलाज हेतु पी एच सी में आकर बच्चे को इलाज करने हेतु बोला।इसी बीच अ॑जनी शर्मा मरीज के परिजन के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। जिससे पी एच सी में भगदड़ की स्थिति बन गई। वही घायल शिक्षक ने लिखित आवेदन देकर अ॑जनी शर्मा के बिरुध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। वही जहानाबाद सिविल सर्जन के लिखित आदेश के आलोक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 र॑जीत कुमार के लिखित पत्र के आलोक में भी एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। उन्होंने बताया कि फिर भी अ॑जनी शर्मा अपने हरकतों से बाज नहीं आ रहा था। सुचना मिली की अ॑जनी शर्मा पुनः पी एच सी शकूराबाद में आकर र॑गदारी कर रहा था। सुचना के आधार पर पी एच सी शकूराबाद से ही अ॑जनी शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया। वही उन्होंने बताया कि कल यानी शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।