जहानाबाद के बाल विद्या मंदिर स्कूल में अग्निशमन कर्मियों ने बच्चों को दिया प्रशिक्षण।

Breaking news News बिहार



आग से बचाव को लेकर किया बच्चों को किया जागरूक।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद – अग्निशमन सेवा की टीम ने अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत अग्नि से बचाव ,सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे जागरूकता अभियान में आज बाल विद्या मंदिर होरीलगंज ब्रांच में अग्निशमन विभाग की टीम ने अति ज्वलनशील प्रदार्थ तथा बिजली से आग लगने के कारणों के बारे में तकनीकी जानकारी दी। वही बच्चों को किसी आपातकालीन घटना के समय अलार्म का सुरक्षित एवं कुशलतापूर्वक प्रत्युत्तर देना तथा घटनास्थल पर अग्नि-भूमि संचालन करने का प्रिशिक्षण दिया ।
अग्निशमन के सब ऑफिसर विनोद कुमार ने बताया कि इस प्रिशिक्षण के अंतर्गत आग के खतरों से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए अभ्यास और प्रक्रियाओं का एक सेट सिखाया जाता है। इन प्रशिक्षणों के माध्यम से प्राप्त कौशल और ज्ञान शिक्षार्थियों को किसी भी अप्रत्याशित आग लगने की स्थिति में आग से निपटने के लिए तैयार करता है। विद्यालय के निदेशक अक्षय कुमार ने बताया कि कई बार ऐसा देखा गया की जानकारी के आभाव में एक छोटी गलती बहुत बड़ा समस्या बन जाता है। इस प्रसिक्षण के माध्यम से बच्चों के अंदर कौशल का विकाश होता है एवं समय रहते बड़े घटना को टाला जा सकता है और भारी नुकसान से बचा जा सकता है ।विद्यालय के प्राचार्य कंचना माला कुमारी ने बताया की इसके माध्यम सेअग्नि-शमन या अग्नि-निर्वापण मानव जीवन को संकट में डालने वाली और सम्पत्ति और पर्यावरण को विनाशकारी अवांछित अग्नि को बुझाने या नियन्त्रण का कार्य है। वही मोके पर प्रधान अग्निशमन प्रशांत कुमार, अग्निक सुनील सिंह,जय प्रकाश पंडित,ग्रीन रक्षक चालक ओमकार कुमार, विद्यालय के शिक्षक सरोज कुमारी,दीनदयाल कुमार ,खुशी कुमारी, प्रीति कुमारी, ललन सिंह,वंदना कुमारी, प्रीतूल कुमारी यादी उपस्थित रहे ।