पूर्व प्रमुख ने जिला पदाधिकारी से प्रमुख पर लगाया योजना में मनमानी का आरोप।

Breaking news News बिहार



वित्तीय वर्ष 2024-25 में मनमानी करने पर जांच कराने का किया आग्रह।

जहानाबाद -रतनी से धीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।

रतनी – प्र॑खड प्रमुख पर वर्ष 2024-25 के 15 वीं तथा षस्टम् वित्त की राशी से होने वाली योजनाओं में मनमानी करने का आरोप पूर्व प्रमुख सहित 10 पंचायत समिति सदस्यों ने लगाया है। पूर्व प्रमुख सोनी कुमारी सहित अन्य सदस्यों ने जिला पदाधिकारी से मिलकर प्रखंड प्रमुख पर 15 वीं तथा षस्टम् वित्त आयोग की राशि में मनमानी करने तथा पंचायत समिति सदस्यों को अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए जांच कर कार्रवाई करने की मांग किया है।
पूर्व प्रमुख ने वर्तमान प्रमुख पर आरोप लगाते हुए अपने आवेदन में लिखा है कि, प्रमुख ने अपने ही पंचायत में 70 लाख की योजनाओं की स्वीकृति हेतु ग्राम स्वराज पोर्टर पर अप लोड करने तथा अन्य पंचायत समिति सदस्य को अनदेखी किया है। वही आवेदन में उल्लेख किया है कि जबकि दिनांक 4/7 को पंचायत समिति की बैठक प्रस्ताव पारित कर सभी पंचायत समिति सदस्य को सामान्य हिस्सेदारी पारित किया गया था। जिसे अन्य पंचायत समिति सदस्य को दरकिनार करते हुए मनमानी ढंग से योजनाओं को पोर्टर पर अपलोड किया गया है। वही दस पंचायत समिति सदस्य को ब॑चित करते हुए प्रखंड प्रमुख ने अपने पंचायत में योजनाओं को चयनित किया गया है। जिला पदाधिकारी से मिलने वालों में पवन कुमार पंचायत समिति सदस्य मुरहारा, जितेन्द्र कुमार,रि॑कु देवी, सहित अन्य पंचायत समिति सदस्य शामिल थे।