शिवहर के नए एसडीपीओ सुशील कुमार ने संभाला पदभार, पूर्व एसडीपीओ अनिल कुमार रहे मौजूद

Breaking news News बिहार

जिला संवाददाता विकास राठौड़


शिवहर: जिले में कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए सुशील कुमार ने नए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) के रूप में पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण समारोह में शिवहर के पूर्व एसडीपीओ अनिल कुमार भी मौजूद रहे, जिन्होंने अपनी शुभकामनाओं के साथ नए एसडीपीओ को कार्यभार सौंपा।

इस मौके पर सुशील कुमार ने कहा कि उनकी प्राथमिकता जिले में अपराध नियंत्रण, जनता की सुरक्षा और प्रशासनिक पारदर्शिता सुनिश्चित करना होगी। उन्होंने जनता से सहयोग की अपील करते हुए यह भी कहा कि हर व्यक्ति को न्याय दिलाने के लिए शिवहर पुलिस हमेशा तत्पर रहेगी।

अनिल कुमार ने अपने कार्यकाल के दौरान मिले समर्थन और सहयोग के लिए जिले के सभी नागरिकों और प्रशासनिक अधिकारियों को धन्यवाद दिया। उन्होंने विश्वास जताया कि सुशील कुमार के नेतृत्व में जिले की कानून व्यवस्था और मजबूत होगी।

कार्यक्रम के दौरान कई पुलिसकर्मी और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे। पुलिस मुख्यालय की ओर से नई नियुक्ति पर सुशील कुमार को बधाई संदेश भी प्राप्त हुए हैं।