सहारनपुर/उप्र/रामपुर मनिहारानएक माह पहले थाना क्षेत्र के गांव सहजवा में आपसी रंजिश को लेकर हुए

Breaking news News उत्तरप्रदेश




हत्याकांड में शामिल दो अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल बिसौला, डंडा व दो सरिये बरामद कर आवश्यक कार्यवाही करने के बाद न्यायालय में पेश किया है।

रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताड़ा के निर्देश पर अपराध नियंत्रण के लिए चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक व सीओ नकुड़ के पर्यवेक्षण में थाने में घर में घुस कर मारपीट करने, हत्या व हत्या का प्रयास करने आदि विभिन्न धाराओं दर्ज मुकदमों में शामिल पीसीआर अभियुक्तों रामकुमार पुत्र ओमपाल व संजय पुत्र रफल सिंह निवासी गण ग्राम सहजवा की निशानदेही पर प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम के एस आई राजेंद्र कुमार,एस आई आंनद पोसवाल, हैडकांस्टेबल मनोज ने गाँव उमाही कला नहर के पुल के पास से हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल एक बिसौला,एक डंडा व दो सरिये बरामद किए हैं। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि गत वर्ष 21 फरवरी को गौरव व उसके परिजनों ने हमारे परिवार के भाई लोकेश की हत्या कर दी थी। जिसका बदला लेने के लिए हम दोनों ने अन्य साथियों सोनी,मोनू, विजय, लखपत, अमन, अर्जुन के साथ मिलकर अपराधिक षड्यंत्र रचकर 20 अप्रैल 24 को घर में घुस कर कमरे के किवाड़ तोड़कर गौरव की हत्या कर दी थी व गौरव के पिता प्रदीप को जान से मारने की नियत से चोट पहुँचायी थी। पुलिस ने बाद में न्यायालय में पेश कर दिया है।