गोचर महाविद्यालय में कृषि संकाय में यूथ फ्रेंडली क्लिनिक सिफ्प्सा एवं एनएसएस के संयुक्त तत्वाधान में युवाओं में स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

Breaking news

रिपोर्ट वैभव गुप्ता।

शनिवार को गोचर महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय की प्रबंध समिति के सचिव चौ. तेज सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य मनुष्य की सबसे बड़ी धरोहर है इसकी सुरक्षा करना सभी की जिम्मेदारी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो डॉ ओमकार सिंह द्वारा की गयी. सिफ्प्सा नोडल अधिकारी डॉ जे पी सिंह कार्यक्रम समन्वयक के रूप में कार्य किया . कार्यशाला में मुख्य वक्ता सिफ्प्सा प्रशिक्षित शिक्षक डॉ राज किशोर, डॉ ज्ञान सिंह एवं डॉ राजबीर सिंह ने युवाओं में नशे की आदत एवं उसके दुष्प्रभाव, किशोरावस्था में युवाओं में शारीरिक एवं मानसिक परिवर्तन एवं उनकी स्वास्थ्य समस्याएं विशेषकर महिलाओं में स्वास्थ्य जागरूकता से सम्बंधित मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। कार्यशाला के द्वितीय दिन कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो ओमकार सिंह ने की। मुख्य वक्ता के रूप में सिफ्प्सा नोडल अधिकारी डॉ जे पी सिंह, डॉ हिमांशु कौशिक उपस्थित रहे जिन्होंने स्वच्छता एवं स्वास्थ्य, समाज में लड़का लड़की भेदभाव, स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता तथा युवाओं के कानूनी अधिकारों आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डाक्टर ओमकार सिंह ने छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी। कार्यशाला में महाविद्यालय के पूर्व एनएसएस अधिकारी डॉ अश्विनी पंवार, डॉ सत्येंद्र कुमार, डॉ अमरेंद्र कुमार, योगेश चौधरी आदि उपस्थित रहे।