प्रदेश में निरंतर बढ़ती आपराधिक घटनाओं और बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में आक्रोशित हुए कांग्रेसियों ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए महामहिम राज्यपाल के नाम सम्बोधित ज्ञापन एडीएम एफ को सौंपा।

Breaking news

रिपोर्ट वैभव गुप्ता।

शनिवार को कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष सेठपाल उर्फ बिट्टू के नेतृत्व में कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध जताया है। कांग्रेसियों ने कानून व्यवस्था को दुरुस्त किए जाने की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम संबोधित एक ज्ञापन एडीएमएफ रजनीश मिश्र को सौंपा है। जिसमें कहा है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बदहाल हो चुकी है। कहीं नाबालिगों बहनों की हत्या कर शवों को पेड़ पर लटकाए जा रहा है,तो कही ईंटो से कुचल कर हत्या की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। कहीं आईआईटी बीएचयू कैंपस में भाजपाइयों द्वारा गैंगरेप का दुस्साहस, तो कहीं न्याय न मिलने पर आत्महत्या के लिए महिला जज को मजबूर होना पड़ रहा है। हाल ही में रामपुर में अंबेडकर स्मारक की मांग पर दसवीं परीक्षा देकर लौटते दलित छात्र की हत्या यूपी की बदहाल हो चुकी कानून व्यवस्था का उदाहरण है। इसके बावजूद भी कुछ मीडिया वाले कानून व्यवस्था का गुणगान करते नहीं थकते है। कांग्रेसियों ने महामहिम राज्यपाल से प्रदेश की कानून व्यवस्था को दुरुस्त किए जाने की मांग की है। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता आबिद हसन,काजी नदीमुल हक़,काजी अब्दुल बासित,राशिद मलिक,सभासद नदीम अहमद, इनाम उर्फ सादी, मुकर्रम कुरैशी,बाबर सिद्दीक़ी,अंचल कुमार,सादिक़, ब्रजपाल, शावेज़,अब्दुल हक़ आदि मौजूद रहे।