ऐसा लगता है कि चोरों में वर्दी का ख़ौफ़ काफूर हो गया है। जिसके चलते बीती रात चोरों ने एक मकान के ताले तोड़कर लाखों रुपए की नगदी सहित सोने चांदी के जेवरों पर हाथ साफ कर दिया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जाँच की। पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस को दे दी है।

Breaking news

रिपोर्ट वैभव गुप्ता।

बता दें कि बीते 15 दिनों में हुई पांच चोरी की घटनाओं का पुलिस खुलासा भी नही कर पाई है कि बीती रात कस्बे की पीर बनी कॉलोनी में चोरों ने बंद मकान का ताला तोड़कर वहाँ से लाखों रुपए की नगदी समेत कीमती आभूषण चोरी कर लिए।पीड़ित इमरान उर्फ अल्लू पुत्र शफीक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपने मकान का ताला लगाकर गांव लुहारी में शादी में गए हुए थे।शनिवार सुबह पड़ोसियों से मकान का ताला टूटा होने की सूचना मिली। जिस पर वह घर वापस लौटा तो घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। जब वह मकान के अंदर पहुंचा तो कमरे का ताला भी टूटा हुआ था। घर का सारा सामान इधर उधर बिखरा हुआ था। जब उसने देखा तो घर मे रखी करीब सवा लाख रुपए की नगदी सहित बेटियों की शादी के लिए रखे गए करीब पांच तोला सोने के दो हार व कुंडल गायब मिले है। पीड़ित के अनुसार उसका करीब चार लाख रुपए का नुकसान हुआ है।उसने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है। कस्बे में आये दिन हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर लोगों में भय व्याप्त है।