रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
शनिवार को तहसील परिसर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश मिस्र फरियादियों की शिकायतें सुनने के लिए पहुंचे। इस दौरान उनके समक्ष राजस्व विभाग की 19, आपूर्ति विभाग 2, नगर पंचायत की 1 व पुलिस विभाग की 2 शिकायत सहित कुल 24 शिकायतें आयी। जिन्हें एडीएम प्रशासन ने गम्भीरता से सुना और दो शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया। शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस दौरान एडीएम रजनीश मिश्र, तहसीलदार राधेश्याम सहित सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।