जहानाबाद जिला पदाधिकारी के अध्यक्षता में मास्टर प्रशिक्षकों के साथ किया गया उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन।

Breaking news बिहार


जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में जिले के समस्त मास्टर प्रशिक्षकों के साथ उन्मुखिकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी मास्टर प्रशिक्षकों को यह निर्देशित किया गया कि मतदान पदाधिकारियों को अपने कर्तव्य के बारे में पूर्ण जानकारी देना, एवं निष्पक्ष तथा पारदर्शी निर्वाचन कराने का सारा जिम्मेदारी आप सबों के जिम्मे है। अतः आपसब समस्त निर्वाचन प्रक्रिया एवं ई.वी.एम./वी.वी.पैट का संचालन तथा विभिन्न मतदान पैकेट और उन पैकेट में डाले जाने वाले लिफाफों यथा- सांविधिक, असांविधिक, खुला लिफाफा, सिलबंद लिफाफा इत्यादि के बारे में सुक्ष्म गहन एवं अद्यतन जानकारी प्राप्त कर ले।
विशेष रूप से इस जिले में पूर्व के निर्वाचन में ऐसा देखा गया है कि मतदान पदाधिकारी बरामदे में बैठते हैं तथा वोटिंग कंपाटमेंट कमरे में बना दिया जाता है, जो की आदर्श मतदान केन्द्र की स्थिति नहीं है। आप सभी पीठासीन पदाधिकारियों को आदर्श मतदान केन्द्र की आंतरिक व्यवस्था तथा वाह्य व्यवस्था के बारे में पूर्ण जानकारी दे, ताकि हमारे सभी मतदान केन्द्र आदर्श मतदान केन्द्र की स्थिति को प्राप्त करें।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि प्रायः ऐसा देखा जाता है कि पीठासीन पदाधिकारी जिनका मुख्य कार्य मतदान केन्द्र की निगरानी तथा निष्पक्ष मतदान कराना है, लेकिन वे कागजी कार्यो में उलझे रहते है। अतः इस बात पर प्रशिक्षण के दौरान विशेष जानकारी उपलब्ध करानी है तथा उन्हें उनके मूल कर्तव्य के प्रति जागरूक कराना है। हमारे जिले में निर्वाचन के समय भीषण गर्मी रहेगी। अतः आवश्यकता पड़ने पर पीठासीन पदाधिकारी अपने पास से उन्हें ओ.आर.एस. वगेरह उपलब्ध करायेगा, जो की उन्हें पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया जाएगा।