मोतिहारी/ राजन द्विवेदी।
नगर निगम मोतिहारी के सभागार में सभी वार्ड की समस्या को लेकर आज नगर निगम बोर्ड की मासिक साधारण समीक्षा बैठक महापौर प्रीति कुमारी की अध्यक्षता में अयोजित हुई। इस अवसर पर नगर आयुक्त सुमन सौरभ यादव, उप महापौर एवं निगम के सभी पार्षदगण और नगर निगम कार्यालय के पदाधिकारी उपस्थिति थे। इस बैठक में
शहर की साफ़ सफ़ाई एंव नाले की उड़ाही कार्य, स्ट्रीट लाइट और अन्य समस्या के समाधान के साथ आगामी छठ पर्व को देखते हुए छठ घाट की सफाई के साथ घाटों की सुरक्षा को लेकर बैरीकेडिंग कार्य पर गहन विचार विमर्श किया गया। मेयर ने कहा कि आगामी छठ पर्व एवं दीपावली के मद्देनजर नगर निगम, मोतिहारी क्षेत्रान्तर्गत के सभी वार्डों में 50-50 अदद एलईडी लाईट अधिष्ठापन कराने की स्वीकृति दी गई है।
नगर निगम, मोतिहारी के सभी छठ घाटों पर बारकेटिंग एवं सफाई कार्य का क्रियान्वयन आउटसोर्सिंग एजेन्सी से कराने हेतु स्वीकृति के साथ ही नगर निगम, मोतिहारी के सभी छठ घाट पर रौशनी की व्यवस्था करने के लिए प्रति घाट पर पिछले वर्ष से अधिक राशि का भुगतान के लिए स्वीकृति पर विचार किया गया है।
नगर निगम के स्थायी कर्मियों का सातवा वेतन भुगतान करने के लिए स्वीकृति प्रदान की गयी। विभाग के पास अनुमोदन हेतु प्रस्ताव भेजा जायेगा साथ ही माननीय वार्ड पार्षदों का मासिक भत्ता बढ़ाने के लिए विभाग में प्रस्ताव भेजा जायेगा।
वार्डों में स्लैब का कार्य विभागीय स्तर पर कराया जा रहा है। जिसकी समीक्षा की गयी। कार्य में तेजी लाने की दिशा-निदेश माननीय महापौर श्रीमती प्रीति कुमारी जी के द्वारा दिया गया।
हम आप मोतिहारी नगर निगम के सभी निगम पार्षद गण और शहर वासियों को विश्वास दिलाते है, मोतिहारी शहर की छोटी बड़ी हर एक समस्या का समाधान तीव्र गति से करने का प्रयास किया जाएगा।
नगर वासियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नही हो इसके लिए नगर निगम के द्वारा विभिनय योजनाओं के माध्यम से शहर के विकास को गति देने का कार्य किया जा रहा है। शहर के सभी समस्याओं के समाधान के लिए नगर निगम लगातार प्रयासरत हैं।