सीतामढ़ी पुलिस द्वारा मानव तस्करी एवं बाल श्रम के विरुद्ध विशेष अभियान ऑपरेशन नया सवेरा का होगा शुभारंभ सभी थानों में किया गया बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी का नियुक्ति

Breaking news News बिहार

सीतामढ़ी । पुलिस अधीक्षक अमित रंजन के निर्देश के अनुपालन में वरीय पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) सह नोडल पदाधिकारी मो नजीब अनवर के नेतृत्व में जिला में मानव तस्करी एवं बाल श्रम पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिए विशेष किशोर पुलिस इकाई एवं मानव तस्करी निरोध इकाई के द्वारा निरंतर सार्थक प्रयास कर अनूठी पहल की जा रही हैं। जिसमें एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन (बचपन बचाओ आंदोलन) की टीम भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देशन में जिला में आगामी 30 जुलाई को मानव तस्करी के विरुद्ध विश्व दिवस के अवसर पर ऑपरेशन नया सवेरा समकालीन अभियान का शुभारंभ किया जाएगा। ऑपरेशन नया सवेरा अभियान की सफलता को लेकर वरीय पुलिस उपाधीक्षक मो ० नजीब अनवर के मार्गदर्शन में जिला के सभी थाना में नव बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी गठन किया गया हैं एवं सभी थानाध्यक्ष एवं बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी को ऑपरेशन नया सवेरा को सफल बनाने के लिए निर्देश दिया गया हैं।

ऑपरेशन नया सवेरा अभियान के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए वरीय पुलिस उपाधीक्षक मो. नजीब अनवर ने बताया कि मानव तस्करी के विरुद्ध विश्व दिवस से लेकर दिनांक 14 अगस्त तक मानव तस्करी एवं बाल श्रम से पीड़ितो के मुक्ति, पुनर्वासन एवं पुनर्स्थापन हेतु अभियान चलाया जाएगा। इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पदाधिकारियों एवं संबंधित सूचना देने वाले व्यक्तियों को जिला स्तर पर सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बाल सुरक्षा हेतु निरंतर तत्परता एवं सक्रियता के साथ कार्य किया जा रहा है, पुलिस बच्चों के प्रति संवेदनशील है। प्रत्येक बच्चे को न्याय मिले यह हमारी जिम्मेदारी है। साथ ही सभी थानों पर बच्चों के प्रति बाल अनुकूल व्यवहार हो इसके लिए प्रयासरत है। थाने में दर्ज बच्चों से संबंधित प्रत्येक प्रकरण को भी गंभीरता से लिया जा रहा है, ताकि समय पर न्याय मिल सके। साथ ही सभी थाना में बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी की नव नियुक्ति भी की गई है।

जिला के सभी थानों में नव बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी की नियुक्ति की गई है। जिसमें मेजरगंज थाना में पुलिस अवर निरीक्षक शिव चंद्र यादव, पुपरी थाना में पुलिस अवर निरीक्षक रश्मि कुमारी, बेलसंड थाना में कल्याणी कुमारी, बैरगनिया थाना में कविता कुमारी, सोनबरसा थाना में श्यामजी कुमार, महिला थाना में स्नेहा कुमारी, सुरसंड थाना में पंकज कुमार, नानपुर थाना में प्रवीण कुमार, मेहसौल थाना में सोनू कुमार यादव, पुनौरा थाना में प्रियंका कुमारी, नगर थाना में प्रियंका कुमारी, बेला थाना में रूपा कुमारी, डुमरा थाना में अर्चना कुमारी, एससी-एसटी थाना में वर्षा कुमारी, भुतही थाना में रणवीर कुमार, सुप्पी थाना में सीमा कुमारी, रीगा थाना में साकेंद्र कुमार, सहियारा थाना में ओम प्रकाश, परिहार थाना में अजीत कुमार, भिट्ठा थाना में रजनीश कुमार, परसोनी थाना में राजेश कुमार आदि को बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी नियुक्त किया गया है।