तेज धूप गर्मी के वजह से कई लोगों का बिगड़ी तबीयत

Breaking news News बिहार



अरवल जहानाबाद लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई कहीं किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई है वही इस कड़कड़ाती गर्मी में लोग अपने कतार वध हो कर मत का प्रयोग किया मत का प्रयोग करने के लिए घर से बृद्ध लोग भी मतदान केंद्र पर पहुंचे जब मतदान शुरू हुई उसी के कुछ देर बाद करपी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कटेसर में आईटीबीपी के सुरक्षा कर्मी को अच्छी तरह से चुनाव संपन्न करने के लिए लगाई गई थी इसी क्रम में एक सुरक्षा कर्मी का तबीयत इतना बिगड़ गया कि उसे सदर अस्पताल अरवल ले जाने के लिए एंबुलेंस लेट से पहुंची तब तक आइटीबीपी के अधिकारी आनन फानन में बूथ पर पहुंचकर अपने जवान को सदर अस्पताल अरवल ले गया l


इसी बीच चुनाव कराने आए बूथ संख्या 106 पर पीठासीन पदाधिकारी संजीव कुमार मिश्रा के द्वारा वोटरों को गलत तरीके से वोट करवा रहे थे की मतदाता कर्मी से शिकायत होने पर प्रशासन के द्वारा पीठासीन पदाधिकारी को दूसरे रूम में बैठने के लिए जब कहा गया तो पीठासीन पदाधिकारी प्रशासन के साथ नोकझोंक करना शुरू कर दिए जिसे कुछ समय के लिए वोटिंग बाधित रही l
वही वोट को परसेंटेज बढ़ाने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी करपी के द्वारा कई घरों मे भ्रमण कर एवं माइकील के द्वारा अपना बहुमूल्य वोट देने का प्रेरित किया l
वही दोरा पंचायत के बूथ संख्या 99,100 पर तेज गर्मी और धूप होने के कारण बूथ से लौट गए वोटर l वोटरों ने बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा बताया गया था कि जिन बूथ पर अधिक धूप होगा उस बूथ पर टेंट का भी व्यवस्था किया जाएगा टेंट न होने के कारण बहुत से वोटर घर लौट गए और कई का तबियत बिगड़ गई इसलिए पुनः वोट देने बूथ नहीं पहुंच सके