अरवल जहानाबाद लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई कहीं किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई है वही इस कड़कड़ाती गर्मी में लोग अपने कतार वध हो कर मत का प्रयोग किया मत का प्रयोग करने के लिए घर से बृद्ध लोग भी मतदान केंद्र पर पहुंचे जब मतदान शुरू हुई उसी के कुछ देर बाद करपी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कटेसर में आईटीबीपी के सुरक्षा कर्मी को अच्छी तरह से चुनाव संपन्न करने के लिए लगाई गई थी इसी क्रम में एक सुरक्षा कर्मी का तबीयत इतना बिगड़ गया कि उसे सदर अस्पताल अरवल ले जाने के लिए एंबुलेंस लेट से पहुंची तब तक आइटीबीपी के अधिकारी आनन फानन में बूथ पर पहुंचकर अपने जवान को सदर अस्पताल अरवल ले गया l
इसी बीच चुनाव कराने आए बूथ संख्या 106 पर पीठासीन पदाधिकारी संजीव कुमार मिश्रा के द्वारा वोटरों को गलत तरीके से वोट करवा रहे थे की मतदाता कर्मी से शिकायत होने पर प्रशासन के द्वारा पीठासीन पदाधिकारी को दूसरे रूम में बैठने के लिए जब कहा गया तो पीठासीन पदाधिकारी प्रशासन के साथ नोकझोंक करना शुरू कर दिए जिसे कुछ समय के लिए वोटिंग बाधित रही l
वही वोट को परसेंटेज बढ़ाने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी करपी के द्वारा कई घरों मे भ्रमण कर एवं माइकील के द्वारा अपना बहुमूल्य वोट देने का प्रेरित किया l
वही दोरा पंचायत के बूथ संख्या 99,100 पर तेज गर्मी और धूप होने के कारण बूथ से लौट गए वोटर l वोटरों ने बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा बताया गया था कि जिन बूथ पर अधिक धूप होगा उस बूथ पर टेंट का भी व्यवस्था किया जाएगा टेंट न होने के कारण बहुत से वोटर घर लौट गए और कई का तबियत बिगड़ गई इसलिए पुनः वोट देने बूथ नहीं पहुंच सके