शेखपुरा: इंडियन बैंक से सोना चोरी मामले कैशियर बैंक कर्मी गिरफ्तार 2 किलो सोना भी बरामद

Breaking news News क्राइम बिहार


रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा

शेखपुरा जिला का चर्चित इंडियन बैंक से सोना चोरी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।एसपी ने एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित कर जांच का जिम्मा दिया जिसमे पुलिस ने कैशियर और जनरेटर चालक जो अस्थाई कर्मी भी है की गिरफ्तारी हो गई है जबकि दो लोग फरार बताए जा रहे है।101 ग्राहक ने गोल्ड ऋण लिया था ।एक ग्राहक द्वारा जब ब्याज और मूलधन वापस कर सोना की वापसी की मांग बैंक के प्रबंधक से किया तो जब बैंक प्रबंधक ने कैशियर से सोना वापस करने को कहा तो लॉकर का चाभी खो जाने की बात कही तो बैंक मैनेजर द्वारा दूसरे चाभी से जब लॉकर खोला गया तो सभी सोना गायब मिला।जिसकी सूचना बैंक प्रबंधक ने पटना रीजन ऑफिसर को दिया तो पटना से बैंक की टीम जांच करने आई जिसकी सूचना एसपी को दिया गया।एसपी ने त्वरित कारवाई करते हुए बैंक कैशियर और सहित चार लोगो को हिरासत में लिया तो कैशियर और अस्थाई कर्मी की भूमिका सामने आई।एसपी ने बताया की कैशियर ने अस्थाई कर्मी को लॉकर की चाभी दे दिया और घटना को अंजाम दिया गया।एसपी ने बताया की पूछताछ में खुलासा हुआ की बैंक का कैशियर अजय कुमार लॉकर का चाभी जनरेटर ऑपरेटर को अस्थाई कर्मी भी है सुनील यादव को दिया।सुनील यादव ने लॉकर खोलकर तीन किलो सोना गायब कर कर अपना ससुराल सरमेरा थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव भिजवा दिया।पुलिस ने सुनील यादव के ससुराल से सोना बरामद किया लेकिन लगभग एक किलो से ज्यादा सोना गायब है जिसकी तालाश पुलिस कर रही है। एसपी के निर्देश पर ।पुलिस ने कैशियर और जनरेटर ऑपरेटर को जेल भेज दिया है और शेष बचे सोना बरामद कर लिए जाने का दावा किया जा रहा है बैंक से सोना चोरी करने में संलिप्त दो लोग जो फरार है जिसकी तालाश पुलिस कर रही है।