
– सीसीटीवी फुटेज से गाड़ी की हो रही है तलाश
मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
तेज रफ्तार अज्ञात गाड़ी ने स्कूल जा रहे मासूम बच्चे को टक्कर मार दिया। इस सड़क हादसे में 12 वर्षीय छात्र गोलू की मौत हो गई। यह हादसा पहाड़पुर थाना क्षेत्र अंतर्गत इंग्लिश चौक के पास हुई। मृतक की पहचान सीता गांव निवासी दिनेश पटेल के बेटे गोलू कुमार (12) के रूप में हुई है। वह दिल्ली पब्लिक स्कूल, पहाड़पुर में पढ़ता था और अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।
बताया जा रहा है कि गोलू रोज की तरह साइकिल से स्कूल जा रहा था, तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि छात्र ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने हादसे के तुरंत बाद घायल छात्र को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया।घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी और आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। सूचना मिलते ही पहाड़पुर थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची। फिर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने कहा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है, ताकि फरार ड्राइवर और गाड़ी की पहचान की जा सके। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
गोलू की मौत के बाद परिवार में मातम पसरा है। माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। गोलू न सिर्फ उनका इकलौता बेटा था, बल्कि परिवार की उम्मीदों का केंद्र भी। स्कूल में भी शिक्षक और सहपाठी गहरे शोक में डूबे हैं।