रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
जिससे शव ले जाने वालों को कीचड़ से गुजर कर जाना पड़ता है।
गौरतलब है कि नगर पंचायत द्वारा कस्बे में विकास कार्य कराए जाने के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। इसकी एक बानगी मौहल्ला कायस्थान में स्थित रामलीला भवन के बराबर से श्मशान घाट सहित कई गांवों को जोड़ने वाले मार्ग की खस्ता हालत देखकर मिली। जहां सड़क के किनारे नालियां न होने के कारण आस पास की कालोनी में घरों से निकलने वाला गंदा पानी हर समय सड़क में भरा रहता है। जिससे यहाँ से कई गांवों के लोगों सहित श्मशान घाट में शव ले जाने वाले लोगों को इस गंदे कीचड़ युक्त पानी के बीच से होकर गुजरना पड़ रहा है। जिसे लेकर लोगों में नगर पंचायत के प्रति भारी रोष व्याप्त है। इस सम्बंध में लोगों ने शीघ्र ही उपजिलाधिकारी से मिलकर समस्या से अवगत कराने की तैयारी कर ली है।