
रजौली
प्रखण्ड परिसर स्थित सभागार में बुधवार को सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ संजीव झा के नेतृत्व में बीएलओ और बीएलओ सुपरवाइजर की महत्वपूर्ण बैठक की गई।बैठक में क्षेत्र अंतर्गत मतदाता सूची तैयार करने के लिए प्रतिनियुक्त बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) को आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करने को लेकर चर्चा की गयी।बीडीओ ने बताया मुख्य एजेंडा मतदाता दस्तावेजों को ससमय और सही तरीके से ऑनलाइन अपलोड करने की प्रक्रिया पर चर्चा की गयी। मतदाताओं के आवश्यक दस्तावेज सफलतापूर्वक निर्वाचन के ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है। यह चुनाव तैयारियों की दिशा में सकारात्मक रूप दे रहा है।

साथ ही बताया कि बैठक में सभी बीएलओ को निर्देशित किया गया है कि शेष सभी मतदाताओं से आवश्यक दस्तावेज जल्द से जल्द प्राप्त कर करें।उन्होंने बताया कि जिन मतदाताओं का नाम अथवा उनके परिवार के सदस्य का नाम वर्ष 2003 से पहले के मतदाता सूची में अंकित है,उनके लिए पूर्व का मतदाता सूची ही आवश्यक दस्तावेज है। बीडीओ ने कहा कि प्रारंभिक चरण में अपलोड का कार्य बेहतर रहा है।सभी बीएलओ को निर्देशित करते हुए कहा कि शेष मतदाताओं के दस्तावेजों को डोर-टू-डोर मतदाताओं के घर जाकर शीघ्र और त्रुटिरहित ढंग से अपलोड करने के कार्य करें।बीडीओ ने बताया कि मतदाताओं के लिए अनापत्ति फॉर्म जमा करने हेतु प्रखण्ड सभागार में एक काउंटर भी बनाया गया है,किंतु बुधवार तक किसी भी पोलिटिकल पार्टी अथवा अन्य मतदाता के द्वारा एक भी अनापत्ति फॉर्म जमा नहीं किया गया है।इस मौके पर क्षेत्र में कार्यरत सभी बीएलओ मौजूद रहे।