चंपारण की खबर::विचार, व्यवहार एवं संस्कार को स्वच्छ बनाएं तभी स्वच्छता का वास्तविक लक्ष्य मिलेगा : राधामोहन सिंह

Breaking news News बिहार



मोतिहारी / राजन द्विवेदी।


पूर्वी चंपारण के सांसद राधा मोहन सिंह ने मोतिहारी स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से जुड़े ऐतिहासिक स्थल चंद्रहिया में जिला प्रशासन के सौजन्य से आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया । उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने विचार व्यवहार और संस्कार में स्वच्छता लानी होगी तभी हमारा समाज और देश स्वच्छ बनेगा। उन्होंने कहा कि कूड़ा हटाने और झाड़ू लगाने के कार्य में तो सभी लोग लगे हुए हैं। परंतु वास्तविक स्वच्छता तो हमारे अंदर से आएगी जो हमारे व्यवहार से परिलक्षित होती है।
स्वच्छ भारत मिशन के 10 वर्ष पूर्ण होने पर स्वच्छता के क्षेत्र में आए बदलाव एवं उपलब्धियों को उत्सव के रूप में मनाने को लेकर ‘ स्वच्छता ही सेवा 2024’ अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा का आज दिनांक 17 सितंबर को शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम 2 अक्टूबर 2024 तक चलेगा और इस दौरान पूरे जिला में विभिन्न सरकारी विभागों के द्वारा प्रतिदिन विविध कार्यक्रम चलाए जाएंगे।


स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ आज चंद्रहीय से किया गया जिसमे स्वच्छता ही सेवा 2024
चंद्रहीय में आयोजित कार्यक्रम में सांसद राधामोहन सिंह ने स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर कर रवाना किया। यहां से जीविका दीदी के आयोजित स्वच्छता रैली को भी हरी झंडी दिखाई गई। चंद्रहिया स्थित हाई स्कूल के प्रांगण आयोजित इस कार्यक्रम मे स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, पशुपालन, आपूर्ति, जीविका, आईसीडीएस सहित विभिन्न विभागों के सरकारी स्टाल लगाए गए थे जहां विभागीय पदाधिकारी एवं कर्मियों के द्वारा उपस्थित जन समुदाय को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई एवं योजनाओं से संबंधित पैंपलेट का वितरण भी किया गया।
इस दौरान सांसद के द्वारा एक पेड़ मां के नाम के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम में शिरकत करते हुए विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान वहां उपस्थित जिला स्तरीय पदाधिकारियों के द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर माननीय संसद ने कहा कि इस पंचायत में 1600 परिवार रह रहे हैं। सभी 1600 परिवारों को एक-एक वृक्ष उपलब्ध करा दिया जाएगा जो अपने से वृक्षारोपण करते हुए उसकी देखभाल करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान माननीय सांसद के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत स्वीकृत लाभुकों का वितरण पत्र एवं वैसे लाभुक जिन्होंने अपना आवास पूर्ण कर लिया है, को प्रतीकात्मक रूप से चाबी प्रदान की गई।
इस अवसर विधायक मोतिहारी प्रमोद कुमार, नगर निगम के उप महापौर लालबाबू प्रसाद गुप्ता, अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिंहा ,नगर आयुक्त नगर निगम सौरव सुमन यादव, अनुमंडल पदाधिकारी सदर मोतिहारी श्वेता भारती, विकास शाखा की प्रभारी पदाधिकारी रश्मि सिंहा, निदेशक डीआरडीए जयराम चौरसिया सहित विभिन्न विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे।