
फुलवारी शरीफ:फुलवारी प्रखंड अंतर्गत सकरैचा गांव के रहने वाले 25 वर्षीय रोहित कुमार की मौत सांप काटने से हो गई. वह लौह कटिंग और सेटिंग का काम करता था और पटना में निर्माण स्थलों पर मजदूरी करता था. घटना की खबर मिलते ही गांव में मातम पसर गया है.
मृतक के पिता देवकुमार रविदास ने बताया कि रोहित उनका सबसे छोटा बेटा था. दो साल पहले उसकी शादी हुई थी और पत्नी गर्भवती है. 26 जुलाई की सुबह वह पटना में काम पर निकला था. देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजन उसकी तलाश में जुट गए.
संदेह हुआ कि वह ससुराल गया होगा, लेकिन जब वहां भी कुछ पता नहीं चला तो अगली सुबह खोजबीन के दौरान गांव के समीप गंज और कनकटी चक के बीच उसकी मोटरसाइकिल खड़ी मिली. पास जाकर देखा तो वह एक अलंग (नालेनुमा खेत की मेड़) के पास मृत अवस्था में पड़ा था. शरीर नीला पड़ चुका था.

परिजनों को आशंका है कि शौच के लिए खेत में जाने के दौरान उसे ज़हरीले सांप ने काट लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
घटना की जानकारी मिलते ही भाकपा (माले) प्रखंड सचिव गुरुदेव दास के नेतृत्व में एक पांच सदस्यीय टीम मौके पर पहुंची. टीम में साधु शरण प्रसाद, देवीलाल पासवान, संजय ठाकुर और ललीन पासवान शामिल थे.
माले प्रखंड सचिव गुरुदेव दास ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि बरसात के मौसम में खेतों और अलंग में बिसधर सांपों की सक्रियता बढ़ जाती है. देखने से प्रतीत होता है कि रोहित की मौत सांप काटने से हुई है. उन्होंने सरकार से 10 लाख रुपये मुआवज़ा देने की मांग की है.

परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है. सूचना मिलने पर परसा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएचसी भेज दिया गया. तत्कालिक राहत स्वरूप प्रशासन द्वारा ₹20,000 की सहायता राशि मृतक के परिजनों को प्रदान की गई है.
गांव में अब भी शोक और भय का माहौल है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि खेतों और रास्तों पर सांपरोधी उपाय किए जाएं और असहाय परिवार की हरसंभव मदद की जाए.