जनता दरबार में आए सात मामलों का किया गया निष्पादन

Breaking news News बिहार

रजौली

थाना परिसर में शनिवार को आयोजित जनता दरबार में सात मामलों का निपटारा किया गया। इसका नेतृत्व सीओ गुफरान मजहरी व थानाध्यक्ष राजेश कुमार के द्वारा किया गया।जमीन विवाद से मामलों के निष्पादन के दौरान थाने में तैनात पुलिस बल व क्षेत्र के चौकीदार गण एवं अंचल कार्यालय में तैनात नाजिर शिवशंकर कुमार भी मौजूद रहे। बताते चलें कि सरकार के निर्देश पर प्रत्येक शनिवार को जमीन संबंधी मामलों का निष्पादन के लिए सभी थाने में जनता दरबार का आयोजन किया जाता है। जहां जमीन संबंधी छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान सीओ और थानाध्यक्ष द्वारा प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी द्वारा किया जाता है।वहीं जटिल समस्याओं का निष्पादन नहीं होने पर लोगों को ऊपरी अदालत में जाने की सलाह दी जाती है।जमीन संबंधित विवाद के निपटारे को लेकर सीओ गुफरान मजहरी ने बताया कि जनता दरबार में कुल सात मामले आए थे,जिनमें चौथा गांव निवासी सकलदीप प्रसाद का विवाद उमेश यादव,कुम्हारुआ गांव निवासी खादो यादव का विवाद मनोहर यादव,महसई गांव निवासी मो. मोगीस आलम का विवाद मो. मुन्ना व साहिना खातून का विवाद मो. सलाउद्दीन,मुरहेना गांव निवासी गया चौधरी का विवाद नसीम खान,करिगांव निवासी कंचन देवी का विवाद बब्लू राजवंशी एवं गैरिबा गांव निवासी रूपेश कुमार का विवाद दीपू प्रसाद के साथ था,जिसे आपसी सहमती बनाकर निराकरण कराया गया।अंचलाधिकारी ने कहा कि जमीन से संबंधित विवाद होने पर आपस में झगड़ा न करें, इसे जनता दरबार में लाएं और निराकरण कराएं।