
रजौली
प्रखण्ड मुख्यालय में एसबीआई और पीएनबी के शाखा के समीप दो एटीएम हमेशा अनियमितताओं से घिरा रहता है।अधिकांशतः एटीएम बन्द रहता है,यदि खुला हुआ मिल गया तो मशीन से पैसे की निकासी नहीं हो पाती है।इस तरह रजौली में एटीएम की लचर-पचर व्यवस्था से आमलोगों को प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के परेशानियों का सामना करना पड़ता है।एसबीआई और पीएनबी के अलावे अन्य कई निजी एटीएम भी रजौली बाईपास,संगत रोड,नीचे बाजार व सिमरकोल में संचालित हो रहे हैं,किन्तु वहां भी लोगों को अधिकांशतः बिना पैसों के खाली हाथ लौटना पड़ता है।एटीएम बन्द रहने से लोग एटीएम की तलाश में एक जगह से दूसरे जगह स्थित एटीएम के पास दौड़ना पड़ता है।लोगों का कहना है कि जिन बैंकों की शाखा रजौली में है,उसका हाल खस्ता है।लोगों ने एसबीआई और पीएनबी बैंक के मैनेजर से एटीएम के नियमित संचालन किया जाए,ताकि उपभोक्ताओं को नए एटीएम चालू करने,पैसों की निकासी आदि में सुविधा मिल सके।इस बाबत पीएनबी मैनेजर शशि सावंत ने बताया कि पीएनबी एटीएम में विगत दिनों पैसे फंस गए थे,जिसे टेक्निकल टीम द्वारा ठीक कर लिया गया है।वहीं एसबीआई मैनेजर रंजीत कुमार ने बताया कि एटीएम में टेक्निकल फॉल्ट होने के कारण दो दिनों तक एटीएम उपभोक्ताओं को परेशानी हुई है।उन्होंने कहा कि अभी एटीएम नियमित रूप से संचालित किया जा रहा है।