
रजौली
नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 5 के जगजीवन नगर के एक घर में शुक्रवार की रात्रि खाना बनाने के दौरान पाइप लीकेज रहने के कारण गैस सिलेंडर में आग लग गई।आगलगी की घटना से घबराए लोगों ने गैस सिलेंडर को मोटे कपडों से ढक दिया गया।लोगों ने सोचा कि तोशक व कम्बल जैसे मोटे कपडों के बीच जलता हुआ गैस सिलेंडर बुझ जाएगा।किन्तु स्थिति और भयावह होता देख,पूरे मोहल्लेवासी डर गए।इसी बीच स्थानीय लोगों द्वारा अगलगी की सूचना अग्निशमन कार्यालय में दिया गया।सूचना पाकर फायर ऑफिसर राम अवध सिंह अपने सहयोगियों के साथ स्थल पर पहुंच मामले को काफी मशक्कत के बाद काबू पाया।फायर ऑफिसर ने बताया कि जगजीवन नगर निवासी स्व. रामप्रसाद राजवंशी के पुत्र छोटू राजवंशी के घर में उपयोग किये जाने वाले सिलेंडर में पाइप लीकेज के कारण आग लग गई थी।अगलगी की सूचना मिलते ही वे बड़े वाहन के साथ सूचक द्वारा बताये स्थल पर पहुंच सफलतापूर्वक बचाव कार्य किया गया।फायर ऑफिसर ने बताया कि लोगों ने आग लगे गैस सिलेंडर को रजाई से ढंक दिया गया था,जिसे सफलतापूर्वक अप्रिय घटना होने से पूर्व आग लगी सिलेंडर को बुझा लिया गया।उन्होंने बताया कि बाजार क्षेत्र में बिजली के नंगे तारों का जाल बिछा है,जिससे बचाव कार्य करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।वहीं फायर ऑफिसर ने शनिवार को अग्निशमन कर्मीयों की मदद से जगजीवन नगर मोहल्ले के छः जगहों पर घरेलू गैस सिलेंडर में लगी आग को बुझाने को लेकर मॉक ड्रिल किया।इस मॉक ड्रिल में विभिन्न घरों की महिलाओं द्वारा सिलेंडर में लगी आग को बुझवाया गया।मॉक ड्रिल के बाद मोहल्ले वासियों में आगलगी से बचाव को लेकर आत्मविश्वास जाग पाया।इस मौके पर फायर ऑफिसर के साथ प्रधान अग्निक मधुरेन्द्र कुमार,अग्निक चालक टूना कुमार गुप्ता,अग्निक अमरजीत राम,अग्निक शमसेर अंसारी,अग्निक राकेश कुमार एवं अग्निक धर्मेन्द्र कुमार मौजूद रहे।