
रजौली
मुख्यालय स्थित रजौली इंटर विद्यालय में शिक्षा विभाग की ओर से प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय कुमार तरुण को शनिवार को एक टेबलेट मोबाइल दिया गया और बताया गया कि इसी उपकरण से विद्यालय आने वाले प्रत्येक बच्चों की उपस्थिति बनाई जाए।वहीं जो बच्चे विद्यालय नहीं आएंगे,उसको अनुपस्थित कर दिया जाएगा और एक सप्ताह तक लगातार विद्यालय नहीं आने वाले बच्चों का नाम विद्यालय से काट दिया जाएगा।इससे जो बच्चे घरों से विद्यालय के नाम पर निकलकर इधर-उधर घूमते-फिरते थे,उनकी अब खैर नहीं है,क्योंकि विद्यालय में प्रत्येक बच्चे को टेबलेट मोबाइल के द्वारा उपस्थिति बनाया जाना है।प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि विद्यालय को सख्त किया जा रहा है,जिससे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले और बच्चे अनुशासन में रहकर शिक्षा ग्रहण करें,जिसके लिए सरकार विभिन्न प्रकार के उपकरणों का प्रयोग कर रही है।मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे।