
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता विजय कुमार के नेतृत्व में अवर अभियंता विजय प्रताप सिंह ने विभाग एवं विजिलेंस की संयुक्त टीम द्वारा कस्बे के मौहल्ला पीपलतला एवं इकराम में सघन चैकिंग अभियान के दौरान लगभग 7 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। जिनके ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज कराया गया है।अधिशासी अभियंता विजय कुमार ने कहा कि किसी भी बिजली चोरी करने वाले को बख़्शा नहीं जाएगा।

उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति बिजली चोरी करने का प्रयास न करे। अवर अभियंता विजय प्रताप सिंह ने कहा कि बिजली चोरी करना नैतिक और क़ानूनी रूप से अपराध है। उन्होंने कहा कि लगातार चैकिंग अभियान चलाया जाएगा और बिजली चोरी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाही कराई जाएगी। इस दौरान नोडल अधिकारी सुनील कुमार, तौफ़ीक़ उमर, राजपाल एवं सोनू आदि मौजूद रहे