उप्र/सहारनपुर रामपुर मनिहारान बीती रात चोर बिजली विभाग के स्मार्ट मीटर ऑफिस का ताला तोड़कर वहां रखे बैट्रा, इन्वर्टर , लेपटॉप, प्रिंटर आदि सहित लाखों रुपए का कीमती सामान उड़ा ले गए। कर्मचारी की ओर से घटना की तहरीरकोतवाली में दे दी गयी है।

Breaking news News उत्तरप्रदेश

रिपोर्ट वैभव गुप्ता।

पीड़ित विकास कपिल माँ अन्नपूर्णा ट्रेडिंग कम्पनी के कर्मचारी ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि क्षेत्र के गांव नोरंगपुर मार्ग पर स्थित एक बैंक्वेट हाल के सामने विधुत विभाग के स्मार्ट मीटर का ऑफिस है। शनिवार को कर्मचारी जब ऑफिस पहुंचे तो गेट का ताला टूटा देखा तो वह अंदर ऑफिस में गए तो देखा कि वहाँ पर सारा सामान बिखरा पड़ा था।

जब कर्मचारियों ने सामान की जांच की तो देखा कि रात को चोर ऑफिस से इन्वर्टर, बैट्रा, प्रिंटर, दो लेपटॉप सहित एक सीपीयू भी गायब था। ये भी बताया कि विभाग के सीपीयू में विभाग का महत्वपूर्ण डाटा मौजूद है।

तहरीर में घटना का संज्ञान लेकर गहनता से जांच कर उचित कार्यवाही करने की माँग की है।