उप्र/सहारनपुर रामपुर मनिहारान कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस में एसपी सिटी व्योम बिंदल ने फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता से सुना।

Breaking news News उत्तरप्रदेश

रिपोर्ट वैभव गुप्ता।

शनिवार को कोतवाली में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे एसपी सिटी व्योम बिंदल ने लोगों की समस्याएं सुनी। इस अवसर पर उन्होंने फरियादीयों की समस्याओं को गम्भीरता से सुनकर समस्याओं का त्वरित कार्यवाही करते हुए शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।

मौजूद अधिकारियों ने समस्याओं को दर्ज कर उनका शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया। इस दौरान थानाध्यक्ष सतेन्द्र सिंह नागर, उपनिरीक्षक संजय शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।