
मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
सोशल मीडिया पर एक युवक द्वारा हर्ष फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि युवक पिस्टल में गोली लोड कर खुलेआम फायरिंग कर रहा है। पुलिस की जांच में सामने आया कि वीडियो में दिखाई देने वाला युवक पिपरा थाना क्षेत्र के महुआवा पंचायत के मुखिया का बेटा कृष्णनंदन सहनी है। पिपरा थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि वीडियो वायरल होते ही इसकी जानकारी एसपी स्वर्ण प्रभात को मिली। एसपी निर्देश पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के बाद आरोपी कृष्णनंदन सहनी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने कानून व्यवस्था और हथियारों के दुरुपयोग को लेकर चिंता जाहिर की थी।गिरफ्तार मुखिया के बेटे ने पुलिस को बताया कि 1.5-2 साल पहले उसने हर्ष फायरिंग किया था। वही वीडियो अभी वायरल हो रहा है इस मामले में मुझे गिरफ्तार किया गया है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना 3-4 दिन पहले की है।पुलिस का कहना है कि कानून से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, चाहे वे किसी भी पद या परिवार से संबंधित क्यों न हो।