
चंपारण की खबर::
सभी प्रभाग के प्रभारी अपने दायित्वों के निर्वाहन में पूरी मुस्तैदी बरतें : राधामोहन सिंह
मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
प्रधानमंत्री के 18 जुलाई को मोतिहारी आगमन को लेकर आज भाजपा जिला कार्यालय, गांधी कॉम्प्लेक्स में कार्यक्रम को लेकर अलग-अलग प्रभागों के प्रभारियों और सदस्यों की बैठक हुई। बैठक में सांसद पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने प्रभागों के प्रभारियों से कार्य की प्रगति की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
श्री सिंह ने कहा कि एक हमारे लिए एक ऐतिहासिक और गर्व का अवसर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छठी बार हमारे यहां आ रहे हैं। इस अवसर पर आपार भीड़ होगी और बड़ा जनसैलाब गांधी मैदान में उमड़ेगा।
उन्होंने कहा कि इस अवसर पर पूरे नगर की भी साज-सज्जा की जायेगी। साफ-सफाई का विशेष अभियान चला कर नगर को स्वच्छ बनाया जायेगा।
श्री सिंह ने सभी प्रभाग के प्रभारियों से अपने दायित्वों के निर्वाहन में पूरी मुस्तैदी बरतने का निर्देश दिया।
बैठक में विधायक बरुराज सुनील कुमार सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष सह क्षेत्रीय प्रभारी सरोज रंजन पटेल, जिलाध्यक्ष पवन राज, कार्यक्रम संयोजक प्रकाश अस्थाना, उप महापौर डॉ० लालबाबू प्रसाद सहित प्रभागों के प्रभारी और सदस्य उपस्थित थे।