जहानाबाद एस एस काॅलेज के प्राचार्य पद योगदान करने पर साहू समाज ने प्रो दीपक कुमार को किया भव्य स्वागत।

Breaking news News बिहार



साहू समाज में एकजुटता का प्रतीक बना।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद –जिले के एस.एस. कॉलेज के प्राचार्य पद पर प्रो. दीपक कुमार की नियुक्ति पर साहू समाज के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने फूल-मालाओं और शॉल भेंटकर उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में साहू समाज के लोग उपस्थित रहे। प्राचार्य बनने पर प्रो. दीपक कुमार ने समाज के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में कॉलेज को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का वादा किया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने उनके नेतृत्व क्षमता की सराहना की। समाज के लोगों ने उन्हें हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। जिले के साहू समाज के दामोदर साव, नित्यानंद ,मोनू कुमार,बिहार स्टूडियो सिद्धू जी लड्डू जी लक्ष्मण साव शैलेश प्रसाद वार्ड पार्षद धनंजय कुमार, रिज्जू साव, चन्दन कुमार पत्रकार एवं काफी संख्या में लोगों ने बधाई दिया एवं स्वागत समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। समारोह में युवाओं और छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। यह कार्यक्रम साहू समाज के एकजुटता का प्रतीक बना।