
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला पदाधिकारी अलंकृता पाण्डेय ने अपने कार्यालय में 01 वर्ष से 02 वर्ष की बालिकाओं को “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” योजना के तहत बेबी किट वितरित किया।
जिला पदाधिकारी ने संदेश दिया कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य समाज में बालिकाओं के प्रति सकारात्मक सोच को बढ़ावा देना है।साथ ही उनकी देखभाल व सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना है। बालिकाओं के अधिकारों और कल्याण को उजागर करने एवं समाज में उनकी समानता और सम्मान को सुनिश्चित करना है।उन्होंने जहानाबाद जिले के सभी बालिकाओं को राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं दीं और जिले के निवासियों से अपील की कि वे बालिकाओं के अधिकारों का सम्मान करें।

जिला पदाधिकारी ने बताया कि हर एक बच्चे को संपूर्ण टीका लेने का अधिकार है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने बच्चों को बीमारियों से मुक्त करने के लिए संपूर्ण टीका लें और एक स्वस्थ समाज का निर्माण करें।
जिला पदाधिकारी ने बताई कि राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सभी महिला पदाधिकारियों और कर्मियों को भी शुभकामनाएं दीं गई।
इस कार्यक्रम में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आईसीडीएस रचना, वरीय उप समाहरणालय शिल्पी आनंद, सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग पूनम कुमारी, जिला परियोजना प्रबंधक, महिला विकास निगम प्रियंका सिंह सहित सभी परियोजनाओं के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी उपस्थित रहीं।
